November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आपदा से पहले मोबाइल पर अलर्ट देने का हुआ ट्रायल

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मंगलवार की दोपहर 12 बजकर 5 मिनट वक्त हो रहा था कि अचानक मोबाइल फोन एक अलग ही रिंग टोन के साथ बजने लगा। इसी दरम्यान आस-पास जितने भी लोग थे सभी के फोन बजने लगे। हड़बड़ी मे सभी ने अपने-अपने फोन को देखा तो पता चला कि यह एक ट्रायल अलर्ट कॉल संदेश थे। तो सभी ने राहत की सांस ली।
ज्ञात हो कि किसी आपदा से पहले अलर्ट का ट्रायल मंगलवार को किया गया। दूरसंचार कंपनियों ने उपभोक्ताओं को यह अलर्ट संदेश भेजा था। संदेश मोबाइल फोन पर लगभग एक मिनट तक दिखाई देता रहा।
इस परीक्षण से भविष्य में बाढ़, भूकंप, सुनामी जैसी किसी भी तरह की आपदा आने की आशंका पर सतर्कता संदेश कम समय मे त्वरित रूप से हजारों लोगों को एक साथ भेज कर सतर्क किया जा सकता है।