July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। वन महोत्सव के अन्तर्गत चल रहे पौधे वितरण कार्यक्रम में अब्दुल्लागंज वन रेंज ने विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किया जा रहा जहां अब्दुल्लागंज के क्षेत्रीय वन रेंज अधिकारी पंकज साहू ने बताया कि खैरानिया चौराहे के निकट चर्दा एवं सिसईया के प्रधान, मौलाना पुरवा के प्रधान, लखाइया प्रधान तथा खैरानिया गांव के बच्चो के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत पौधों का रोपण किया गया और पर्यावरण पर जागरूक किया गया तथा एक वृक्ष दस पुत्र समान के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न प्रजाति के रोपित पौधों में जैसे नीम के पौधे,आमला ,अर्जुन, अमरुद, शीशम , कटहल ,गुलर , सहित पौधे रोपित किए गये और इसकी देखभाल की जिम्मेदारी स्थानीय लोगो को दिया गया ताकि ये पौधे कुछ वर्षो में पेड़ का शक्ल ले सके और हमारी मेहनत सफल हो।