September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एन०आई०सी० सभागार में ई-ऑफिस प्रणाली के संचालन की दी गयी ट्रेनिंग

बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)शासन द्वारा ई-ऑफिस प्रणाली लागू किये जाने की मंशा के अनुरूप अपर उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा की मौजूदगी मे कलेक्ट्रैट स्थित एन० आई० सी० सभागार कक्ष मे पटल सहायकों, संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में ई-ऑफिस प्रणाली के सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रशिक्षण जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी डॉ अमित कुमार गौतम के द्वारा दी गयी।
अपर उप जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सभी कार्यवाहियों पूरा करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप पत्रावलियों का परिचालन ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ई-ऑफिस को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कार्यालयों को पेपरलैस बनाते हुए शासकीय कार्यों को गति प्रदान करना है। ई-ऑफिस सरकारी कार्यालयों में सरलीकृत, उत्तरदायी, प्रभावी, जवाबदेह और पारदर्शी कामकाज करने का माध्यम है।
इस अवसर पर संजीव कुमार श्रीवास्तव, इरशाद, नाज़िर कपिल मदान, रवि शुक्ला, बाबुराम, तकनीकी सहायक ऐश्वर्य दीप व कलेक्ट्रैट के सभी पटल सहायक उपस्थित रहे।