दो दोस्तों ने दो जगह दो बातें लिखीं,
“समय व साँसे दो ही वास्तविक धन हैं”
दोनो ही निश्चित हैं दोनो ही सीमित हैं,
दोनो की दोनो बातें दो बातें बताती हैं।
समय व साँसे क्या सच में निश्चित हैं?
मैं सोचता हूँ शायद हैं भी और नहीं भी हैं,
समय कब बदलेगा कोई नहीं जानता है,
साँसे कब उखड़ेंगी, कोई नहीं जानता है।
मैं यह भी सोच रहा हूँ कि समय यदि है,
तो वह सही में धन हो सकता है वरना नहीं,
साँसे भी हैं, तभी वह धन हैं वरना नहीं,
बहुत भ्रमित हूँ, क्या ग़लत है, क्या सही?
दोनो बातें, दो दोस्तों ने स्पष्ट हैं कही,
कैसे कहूँ कि उनकी बातें हैं नहीं सही,
तो चलो, अब और दोस्तों से पूँछता हूँ,
आदित्य वे बतायें, क्या ये सच हैं सही।
जैसे केबीसी में अमिताभ जी कहते हैं
कि”आपका समय शुरू होता है अब”,
और दर्शकों की साँसे थम जाती हैं,
खिलाड़ी की ज़ोर से धड़कने लगती हैं।
तब तो दोस्तों, समय और साँसे दोनो ही,
अलग अलग तरह से ही पेश आती हैं,
आदित्य इसीलिए तो मैं भ्रमित हो रहा हूँ,
समय और साँसों को न समझ पा रहा हूँ।
पाठकों से निवेदन कर रहा हूँ,
मुझे इस भ्रम से बाहर लाइये,
समय और साँसे निश्चित हैं या,
अनिश्चित,’आदित्य’ समझाइये।
कर्नल आदि शंकर मिश्र, आदित्य
लखनऊ
More Stories
जिला पंचायत सभागार में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
अराजकतत्वों ने रोहिनी नदी में डाला जहर
दुबे स्टेट परिवार के रूप में विख्यात निरन्तर अपने पैतृक ग्राम से जुड़े दुबे स्टेट की बहु बनीं:विधायक