June 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीडीयू की तीन छात्राओं को मिला सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की तीन छात्राओं को माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर ” सर्वश्रेष्ठ छात्र ” पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
पुरस्कार प्राप्त करने वालो में छात्राएं नयनिका यादव, दीक्षांशिखा गुप्ता और पद्मजा द्विवेदी शामिल हैं। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने छात्राओं की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह सम्मान हमारे विश्वविद्यालय की गुणवत्ता, नवाचार और अकादमिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। मैं नयनिका, दीक्षांशिखा और पद्मजा को उनकी सफलता के लिए बधाई देती हूँ। उन्होंने न केवल अपने विभाग को गौरवान्वित किया है, बल्कि आने वाली पीढ़ी की छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी हैं।” विभागाध्यक्ष प्रो. राजर्षि कुमार गौर ने बताया कि विभाग के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग हमेशा ऐसे छात्रों को पुरस्कृत करता है। उन्होंने कहा कि विभाग के छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से यह पुरस्कार हासिल किया है।