
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस कर्मियों के साथ ही इलाकाई लोगों के आस्था का प्रतीक सिकन्दरपुर थाना भवन में स्थित शहीद साहब के सालाना उर्स पाक के मौके पर हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने उन के मजार शरीफ पर हाजिरी दी।फतेहा पढ़ी और समाज में हमेशा अमनो अमान व खुशहाली के लिए दुआ मांगी। हाजिरी देने वालों में महिला व पुरुष जायरीन दोनों थे। उर्स पाक का आगाज शनिवार की शाम 5 बजे कुल चादरपोशी और गागर भराई के रस्म अदायगी के साथ हुआ।तत्पश्चात जायरीन के मजार पाक पर हाजिरी देने,फतेहा पढ़ने और मन्नतें मानने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह मध्य रात तक चलता रहा।इस दौरान मजार पर आने वाले अकीदतमंदों का स्वागत मजावर मुस्तफा शाह के साथ ही थाना प्रभारी प्रवीण कुमार व मौजूद स्टाफ द्वारा किया गया।उर्स के मौका पर जायरीन के सुविधार्थ थाना स्टाफ की तरफ से रोशनी व पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।साथ ही शर्बत व अन्य तबर्रुक़ात जायरीन में तकसीम किया गया। उर्सपाक पर मज़ार शरीफ पर फातेहा देने वाले प्रमुख लोगों में मसूरी नेता,मोहन अहमद,मुश्ताक अहमद पत्रकार, मो.आसिफ अंसारी पत्रकार,मेराज खान,दानिश खान,शमीम बारबर,परवेज आलम,जाबिर हाफिजी, रमजान हाफिजी, लड्डन खान, रेयाज खां, एजाज खान, सद्दाम कुरैशी,अनवार अहमद,सहित सैकड़ों अकीदतमंद मौजूद रहे।
More Stories
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा: डंपर से टकराई आल्टो कार, पांच की मौत
गुलशन यादव हत्याकांड: दो और इनामी आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में कमियां, अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण