September 13, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

इस राखी भाइयों की चांदी, बहने भी पाएंगी गहने, सराफा बाजार में बढ़ी रौनक

सादुल्लाहनगर ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) सराफा बाजार में चांदी की राखियां बहनों को खूब लुभा रही है ।भाइयों ने भी बहनों की खुशियों के सामने बजट की सीमाओं को नजर अंदाज करने की पूरी कोशिश की है ।उपहार के लिए सोने चांदी के गहनों की जमकर खरीदारी की गई। 19 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इसे लेकर सादुल्लाहनगर बाजार गुलजार रहा। रक्षाबंधन का पर भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसे आजीवन सुरक्षा का वचन दिलाने का है। लेकिन अब समय के साथ ही इसे मनाने के तरीकों में भी बदलाव आ गया है। व्यापारी भी इसे भुलाने में पीछे नहीं है। रक्षा के लाल धागों की जगह अब महंगी राखियो ने स्थान ले लिया है। तुलसी चंदन रुद्राक्ष के साथ श्रीराम लला व श्याम बाबा की मूर्ति व राम जन्म भूमि के मॉडल वाली राखियां सबकी पसंद बन रही है। बहने बाहर रहने वाले भाइयों को डाकघर व कोरियर से राखी भेज रही है ।भाई भी बहनों को डाक व करियर के अलावा ऑनलाइन उपहार भी भेज रहे हैं।
बालमन को लूभ रही डोरी, लंबा व टेडी बेयर वाली राखियां सादुल्लाह नगर बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री डोरी वाला लुंबा राखी की है। प्राइमरी स्कूल के सामने राखी विक्रेता संतोष गुप्ता कहते हैं। की डोरी राखी ₹10 व लुंबा राखी ₹20 से ₹250 तक है। बच्चों की टेडी बेयर राखी ज्यादा पसंद आ रही है। दुकानदार मुरलीधर गुप्ता ने बताया कि ₹5 से लेकर ₹300 तक राखियां है। बच्चों के लिए टेडी बेयर एंग्री बर्ड मोटू पतलू व चार पहिया वाहनों वाली राखियां भी है। जिन्हें बहने छोटे भाइयों के हाथों पर बात कर उन्हें आशीर्वाद के साथ खुशियां भी देगी।।
सुबह रहेगा भद्रा का साया, दोपहर बाद मानेगा रक्षाबंधन पंडित महेश कुमार तिवारी ने बताया कि रक्षाबंधन दोपहर 1:30 बजे मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार भद्रा 18 अगस्त की रात 2:21 से शुरू हो रही है ।जिसका समापन 19 अगस्त की रात 1:24 पर होगा। 19 अगस्त को सुबह से दोपहर तक भद्रा होने के कारण भाई को राखी बांधना शुभ नहीं है।