
महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा) होली महोत्सव का तीसरा कार्यक्रम 17 मार्च 2024 को गावदेवी मंदिर अंबरनाथ (पूर्व) मे होना सुनिश्चित हुआ है।
कार्यक्रम के संचालक अधिवक्ता पं विजय शुक्ल ने बताया कि होली महोत्सव के माध्यम से हम सभी लोगों में पारम्परिक त्योहार मनाने एवं जागरूक करने का साधन है। और इस महोत्सव को उसी परम्परा को ध्यान में रखकर मनाया जा रहा हैं।
कार्यक्रम के आयोजन में सक्रीय भूमिका मे दिलीप सिंह, आशीष मिश्रा, बालेंद्र त्रिपाठी, अखिलेश पांडेय, इंद्रपाल सिंह इत्यादि लोग शामिल हैं।
More Stories
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र