Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेचोरो ने दुकान का ताला तोड़कर सौ बोरी दाल उड़ाया

चोरो ने दुकान का ताला तोड़कर सौ बोरी दाल उड़ाया

बिलरियागंज/आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र बिलरियागंज के मुख्य बाजार के शिव नगर वार्ड मे बीती रात चोरों ने एक व्यापारी की दुकान का ताला तोड़ कर सौ बोरी दाल चुराले गये
सूचना पाकर पुलिस जांच मे जुट गयी
नगर पालिका बिलरियागंज शिव नगर निवासी श्री जनम गुप्ता पुत्र स्वर्गीय लाल बिहारी गुप्ता रोज की तरह अपनी दुकान बन्द करके दुकान के उपर सोने चले गए। और सुबह जब आंख खुली तो देखा कि दुकान का ताला टूटा है तथा दुकान की गली मे रखी १०० बोरी अरहर की दाल गायब है यह देख दंग रहगए।पीड़ित ने इस सम्बन्ध मे बिलरियागंज थाना मे तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
दिलचस्प बात यह है कि बाजार मे रात भर पुलिस जागकर पहरा देती है और ११२ नम्बर की पुलिस भी गस्त करती रहती है ।
और पीड़ित की दुकान बाजार के मेन रोड पर है जहाँ भोर मे ११२ नम्बर पुलिस चाय भी पीती है किंतु
आज चाय पीने नहीं आई थी और घटना के समय चाय की दुकान भी खुल गयी थी चोर इतने नीडर थे कि सबकी आँखों में धूल झोंक कर दुकान से सौ बोरी दाल उड़ा ले गए।
प्रार्थना पत्र पाकर पुलिस जांच मे जुट गयी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments