बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरदेवा कस्बा स्थित एक आभूषण की दुकान में देर रात सेंध लगाकर चोरों ने लाखों की आभूषण सहित कीमती वर्तन चुरा ले गए।सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा तो नजारा देखकर उसके होस उड़ गए।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। स्थानीय थाना क्षेत्र के महुआडीहां निवासी गुलाब जायसवाल का तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरदेवा कस्बा में आभूषण सहित वर्तन की दुकान चलाते है।रोज की भांति बुधवार को देर रात दुकान बंद कर अपने घर महुआड़ीहां चले आए।देर रात चोरों ने दुकान में पीछे दीवार में सेंध लगाकर दुकान में घुसकर आलमारी का लाक तोड़कर उसमें रखा सोने चांदी के आभूषण समेत दुकान में रखा कीमती वर्तन चुरा ले गए।जब दुकानदार गुरुवार सुबह दुकान खोलकर अन्दर गए तो नजारा देख उसे होस उड़ गए।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तरकुलवा थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय घटना की जांच पड़ताल में जुट गए।
More Stories
देवरिया बेटी स्नेहा ने आईएसएस परीक्षा में लहराया परचम, देश भर में 24वां रैंक
चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाए जाने एवं रैन बसेरे का किया निरीक्षण
नही रही उर्मिला देवी, क्षेत्र में शोक