
बालू से लदे ट्रकों के रास्ते को बदलने की मांग की
भागलपुर /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) भागलपुर ब्लॉक के बलिया गांव में बालू भरे ट्रक के आवागमन से चारों तरफ उड़ रहे, धूल ऊखड़ी हुई सड़के जनता को कर रही है परेशान, जिससे लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और लोग सड़क पर आ गए और चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों में आक्रोश एवं चक्का जाम की सूचना पाते ही भागलपुर पुलिस चौकी के पहुंचे सुरक्षा कर्मी।
आपको बता दे की वर्षों से बालू खनन का कार्य धरहरा, सहिया, बलिया, इत्यादि जगह से किया जा रहा है। ओवरलोड वाहनों के आने-जाने से सड़क जगह-जगह डैमेज हो गई है, जिससे आदमी को पैदल तथा साइकिल चलाने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन किसी के हाथ पैर टूट रहे हैं तो किसी के वाहन पलट रहे हैं। गुरुवार को ई- रिक्शा बलिया के लाख बाबा स्थान पर गड्ढे में पलट गया, जिससे एक व्यक्ति का पर टूट गया और तीन लोग घायल हो गए,घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अतः रास्ता इतना कठिन है कि ई रिक्शा चलाना खतरे को दावत देना है। ऐसी घटनाओं को देखते हुए ग्रामीणों ने ट्रैकों का आवाजाही रोक दिया। ठेकेदार के तरफ से एक व्यक्ति आया उसने कहा कि हम अपने ट्रैकों को दूसरे रूट से ले जाएंगे इस रूट पर नहीं लेंगे, तब भी कुछ ग्रामीण अपनी बातों पर अड़े रहे। इन ग्रामीणों में सोनू पांडे, शैलेश सिंह, राजू कुशवाहा, मनीष यादव, जे पी यादव लगभग तीन से चार दर्जन लोग इकट्ठा होकर अपनी मांगों को लेकर ठेकेदार के प्रतिनिधि से बातचीत किया। इस दौरान ग्राम प्रधान शेषनाथ कुशवाहा भी मौजूद रहे।
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान