
अल्हागंज/शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। कस्बे की आदर्श नगर पंचायत के बाजार में लाखों की कीमत से लगें सीसीटीवी कैमरे बेकार साबित हो गये हैं। लगने के महीनों बाद ही खराब हो गई, नगर में आएं दिन हो रही घटनाए एवं दुर्घटनाएं को तीसरी आंख कवर नहीं कर पा रहा है। नगर पंचायत का लाखों रुपए खर्च करने के बाद बेकार साबित हो गया हैं। कार्यालय मे लगाया गया सिस्टम भी बंद पडा है। केवल एक दो कैमरे चल रहे जो वाईफाई से कनेक्ट कर मोबाइल पर लोड हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के द्वारा नये नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल में लगभग लाखों रुपए की लागत से नगर पंचायत के बाजार के प्रमुख चौराहों तथा तिराहा पर कैमरा लगाया गया था जिससे नगर के व्यापारियों मे एक खुशी का महौल था, लेकिन कुछ ही महीने मे कैमरा का काम करना बंद हो गया जिससे नगर के मुख्य मार्ग और संपर्क मार्ग पर होने बाली घटनाओं को तीसरी नजर नहीं देख पा रही हैं। जिससे आम जनता को जहां दिक्कत हो रहा है। वही व्यापारियों की चिंता बनी रहती है। नगर पंचायत द्वारा जनता को दो सुविधाएं मिली थी एक तो कैमरा दूसरी वाईफाई मुख्य चौराहे पर लगी वाईफाई फ्री नेट चलाकर सुविधा का आनंद मिल रहा था जो कि अब एक साल से बंद है।
More Stories
कृषकों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के दिए निर्देश
सिंगापुर भेजने के नाम पर 25 लाख की ठगी, कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
सार्वजनिक नाला पर अतिक्रमण रोकने के सम्बंध में ग्रामोंणो किया विरोध