बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
सहायक आयुक्त औषधि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आजमगढ मण्डल आजमगढ द्वारा गठित तीन जनपदों के औषधि निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने दवा मण्डी बिशुनीपुर में छापामारी की। टीम ने कार्रवाई करते हुए चार मेडिकल की दुकानों से 6 संदिग्ध दवाओं के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किये।
बलिया के औषधि निरीक्षक श्रीधेश्वर शुक्ल, मऊ के राघवेन्द्र सिंह एवं आजमगढ़ के श्रीमति सीमा वर्मा की संयुक्त टीम ने शनिवार को दवा मण्डी विशुनीपुर में आयुष मेडिकल एजेन्सी, आशुतोष मेडिकोज, आर० के० मेडिकल एजेन्सी एवं नितीश मेडिकल एजेन्सी पर छापा मारा गया। इन दुकानो पर टीम ने एक-एक कर दवाओं की जांच की। संदिग्ध प्रतीत होने पर अलग-अलग 6 दवाओं के नमूनें लिये, जिसे राजकीय विश्लेषक उ०प्र० आगरा को प्रेषित की जा रही है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर