उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) अपर पुलिस अधीक्षक से वार्ता के बाद अधिवक्ताओं की हड़ताल स्थगित कर दी गई है। अधिवक्ता संघ की हड़ताल स्थगित करने का निर्णय संघ की बैठक में बुधवार को किसी गया। इसकी जानकारी अधिवक्ता संघ उतरौला के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने देते हुए बताया कि दीवानी न्यायालय पर एक मुकदमे में गवाही के दौरान अधिवक्ताओं व मुकदमे के आरोपी के बीच हुए विवाद पर मारपीट हो गई थी। इसमें आरोपियों ने अधिवक्ता संघ उतरौला अध्यक्ष अखिलेश सिंह व एक वरिष्ठ अधिवक्ता समेत 20-25 अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके विरोध में उतरौला के अधिवक्ता बारह दिनों से हड़ताल करके पुलिस में अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग कर रहे थे। अधिवक्ताओं के आन्दोलन को देखते हुए मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली उतरौला में देर शाम आकर अधिवक्ता संघ उतरौला के अध्यक्ष व तमाम अधिवक्ताओं से वार्ता की। वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच करके फर्जी रूप से नामजद अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस पर अधिवक्ता संघ उतरौला के सदस्यों की आम सभा की बैठक बुलाई और सदस्यों की सहमति पर अधिवक्ताओं का आन्दोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। अधिवक्ताओं की हड़ताल स्थगित होने पर गुरुवार से न्यायालय पर न्यायिक कार्य शुरू हो जाएगा।
More Stories
मुंबई में देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, महिला गिरफ्तार – तीन युवतियां रेस्क्यू
हैदराबाद में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर वामपंथी संगठनों का विरोध प्रदर्शन, कई गिरफ्तार
“हर कॉल पर चेतावनी क्यों? कब तक सुनते रहेंगे अमिताभ बच्चन की आवाज़!”