
जिले के मिठौरा ब्लाक का मामला

डॉ. सतीश पाण्डेय व नीरज मिश्र की रिपोर्ट
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गये विकास कार्यों एवं सरकार की उपलब्धियों के बारे में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि जैसे ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य ,ब्लॉक प्रमुख आदि को सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संदेश नामक पुस्तक भेजा जाता है जिससे सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में किए गए कार्यों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उन्हें उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को छिपा कर जेब भरने का काम पर ध्यान दे रहें हैं। ठीक ऐसा ही मामला जिले के मिठौरा ब्लॉक में देखने को मिला जो सरकार द्वारा संचालित संदेश नामक पुस्तक को ब्लॉक के एक खंडहर में हजारों पुस्तकों का बंडल दिखाई दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार मिठौरा ब्लॉक में ब्लॉक परिसर में पश्चिम तरफ एक खंडहर में सरकार द्वारा भेजा गया संदेश नामक पुस्तक हजारों की संख्या में रखा गया है। जिम्मेदारों को इतना फुर्सत कहां कि सरकार द्वारा किए गए कार्यों एवं सरकार की उपलब्धियां के बारे में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि जैसे ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य ,ब्लॉक प्रमुख आदि को सरकार के विकास कार्यों को जन-जन में पहुंचने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित संदेश नमक पुस्तक को वितरण किया जा सके। यहां सिर्फ सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को छुपा कर जेब भरने के काम पर ध्यान दे रहे हैं। यही नहीं मिठौरा ब्लाक में ब्लॉक परिसर
में पश्चिम तरफ एक खंडहर में सरकार द्वारा संचालित संदेश नामक पुस्तक हजारों की संख्या में रखा गया है जो आज सड़ता नजर आ रहा है, लेकिन जिम्मेदारों की निगाहें सिर्फ कमीशन वसूली पर टिकी हुई है। यही कारण है कि कुर्सी पर बैठ जिम्मेदार सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यों वाले पुस्तक को रद्दी की तरह खंडहर में फेंक दिया गया है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी राहुल सागर से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।


More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार