Wednesday, November 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेश“नारी शक्ति, भावना की अभिव्यक्ति” विषयक कवि सम्मेलन में गूंजी सृजन की...

“नारी शक्ति, भावना की अभिव्यक्ति” विषयक कवि सम्मेलन में गूंजी सृजन की स्वर–लहरियां

महिला सशक्तिकरण और संवेदना के संगम पर झूमे श्रोता

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। नेशनल बुक ट्रस्ट (भारत), नई दिल्ली और मिशन शक्ति, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में “कवि सम्मेलन–2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम का केन्द्र विषय था “नारी शक्ति, भावना की अभिव्यक्ति।”
कार्यक्रम की संरक्षिका विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन रहीं। संयोजन प्रो. विनीता पाठक तथा सह संयोजन डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी द्वारा किया गया।
विश्वविद्यालय के क्रीड़ांगन में अपराह्न 3 बजे आरंभ हुए इस कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवियों आकृति विजा ‘अर्पणा’, चेतना पाण्डेय, सरवत जमाल, मृतुंजय नवल, निखिल पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, चारुशिला सिंह, विनिता मिश्रा, अमित उपाध्याय, प्रशांत मिश्र ‘मन’, देवेन्द्र आर्य, कुमार आशु, कुंवर सचिन सिंह तथा सलीम मज़हर ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कवियों की पंक्तियों में जहाँ एक ओर नारी की संवेदना, संघर्ष और सशक्त अस्तित्व की गूंज थी, वहीं दूसरी ओर सामाजिक समानता और मानवीय मूल्यों का गंभीर संदेश भी प्रतिध्वनित हुआ। श्रोताओं ने हर कविता का तालियों से स्वागत किया और कवियों की अभिव्यक्ति की भूरि–भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, शोधार्थी एवं छात्र–छात्राएँ सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments