January 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अनजान पक्षी के चूजों का दिखना बना कौतूहल

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के नगर पंचायत धर्मसिंहवा बाजार के सेवाइचपार वार्ड के एक घर में अनजान प्रजाति के पक्षी के चूजों के दिखने से लोगों में कौतूहल बना रहा। इन चूजों को किसी ने उल्लू, किसी ने गिद्ध तो किसी ने स्थानीय बोलचाल में डिंगरा या पहाड़ी उल्लू के बच्चे होना बताया। मकान मालिक की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे और उच्चाधिकारियों से बात करने के बाद जिस घर में बच्चे दिखे उस परिवार को ही देखभाल करने की जिम्मेदारी सौंप कर चले गए।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत धर्मसिंहवा के सेवाइचपार वार्ड निवासी व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे प्रदुमन यादव के परिवार मकान है। मकान गांव के बाहर होने के कारण वहां पर कोई नहीं रहता है। तीन-चार दिन पहले परिवार के लोगों ने कमरे में चार विशेष प्रजाति के चूजों (पक्षी के बच्चों) को देखा था। जिस पर प्रदुम्न यादव ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे फारेस्टर राजू निषाद ने उच्चाधिकारियों से बात की और बताया कि यह डिंगरा (बोलचाल की भाषा) या पहाड़ी उल्लू के बच्चे हैं। जहां हैं वहीं सुरक्षित हैं, क्योंकि इनकी मां रात में जरूर आती होगी। इसलिए प्रदुम्न यादव को ही देखभाल करने के लिए सौंप कर वापस चले गए।