
कैबिनेट मंत्री जी ने लाभार्थियों को चेक, चाभी, स्वीकृति पत्र, टैबलेट आदि का किया वितरण
तीन दिवसीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर योजनाओं का ले लाभ- कैबिनेट मंत्री
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार की “सेवा, सुरक्षा सुशासन” की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत मंत्री द्वारा प्रदर्शनी में लगाए गए समस्त विभागों के स्टालों का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्कृति,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पंजीकृत कलाकारों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पुलिस विभाग द्वारा एंटी रोमियो स्क्वाड पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के “सेवा, सुरक्षा व सुशासन” की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग, जिला पूर्ति विभाग, आईटीआई, कौशल विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सेवायोजन विभाग, समाज कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, दिव्यांग विभाग सहित समस्त विभागों के इंस्टाल लगाए गए हैं एवं लोगों को उनके विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में जो भी लाभार्थी है वह इस मेले में अवश्य आए और योजनाओं का लाभ पाए। केबिनेट मंत्री ने कहा कि पहले लोग तहसील से लेकर जनपद मुख्यालय तक अपनी समस्याओं को लेकर चक्कर लगाते थे लेकिन जब से हमारी पार्टी की सरकार बनी है हमारी सरकार ने गांव के विकास पर जोर दिया है। हमें आज कोई संदेह नहीं है कि समाज के सबसे अंतिम पायदान पर बैठा व्यक्ति केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पा रहा है। निर्माण कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में महिला शाखा का निर्माण कार्य पूर्ण कर परियोजना को हैंड ओवर करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बच्चों को पूर्वदशम छात्रवृत्ति और दशमोत्तर छात्रवृत्ति का वितरण किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में गरीबों का कल्याण हो रहा है। सरकार ने विगत 8 वर्षों में 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने में सफलता प्राप्त की है। 8 साल में प्रदेश में 15 करोड़ निर्धनों को नि:शुल्क अनाज दिया जा रहा है। 1.86 करोड़ से अधिक परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है। 8 साल के अंदर 2.86 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ भी दिया गया है। उन्होंने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन के बारे में बताते हुए कहा कि पहले की सरकारो में 500 से कम का पेंशन दिया जाता था परंतु हमारी सरकार ने इस पेंशन की राशि को बढ़ाते हुए 1000 कर दिया है जो एक करोड़ से भी अधिक लोगों को 8 साल के अंदर पूरे प्रदेश में पेंशन दिया जा रहा है। माननीय मंत्री ने कहा योगी सरकार जीरो पॉवर्टी योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अति गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है प्रत्येक गांव से 25 परिवारों को चिन्हित कर उन्हें 26 योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा, जिस पर हमारी सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में बहुत से दंगे हुए हैं परंतु जब से हमारी सरकार बनी है पूरे प्रदेश में कहीं भी दंगा नहीं हुआ ना ही कहीं पर कर्फ्यू लगा है। उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ आबादी को खुशहाल के रास्ते पर ले जाने का कार्य हमारी डबल इंजन की सरकार कर रही है। कहीं भी कोई दिक्कत किसी को होती है तो बेहिचक हमें अवगत कराए। किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी, जिले स्तर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराएं ।अधिकारियों द्वारा उस व्यक्ति की समस्या का समाधान किया किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय एवं जिला अध्यक्ष भाजपा रामाश्रय मौर्य द्वारा भी प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर लोगों को संबोधित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्र, टैबलेट, स्वीकृति पत्र, चाभी, चेक, पॉपकॉर्न मशीन आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा कैबिनेट मंत्री को एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत जनपद मऊ का वस्त्र एवं प्रधानाचार्य आईटीआई द्वारा स्मृति चिह्न दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा रामाश्रय मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा श्रीमती नूपुर अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाजपा फागु सिंह, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलमारन जी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत ना, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश