
शिवाघाट में बांसी नदी घाट की हुई सफाई
क्वीज प्रतियोगिता आयोजित कर छात्रों को किया जागरुक
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। नमामि गंगे के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवारा का आयोजन तमकुही वन रेंज के अंतर्गत रेंजर हरिकेश बहादुर नायक के नेतृत्व में सेवरही के शिवाघाट में मंगलवार की सुबह स्वच्छता अभियान चलाकर नदी घाट की सफाई कर किया गया। इसके बाद दोपहर में साइंस इंटरमीडिएट कालेज पकड़ियार में क्वीज प्रतियोगिता आयोजित कर छात्रों को स्वच्छता के बारे में जागरुक किया गया। रेंजर ने कहा कि नदियां हमारी जीवनरेखा है, इसकी स्वच्छता बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। जब तक आम जनता इसमें सहयोग नहीं करेगी, तब तक नदियां स्वच्छ नहीं हो सकतीं। प्रधानाचार्य नंदलाल त्रिपाठी ने कहा कि छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं बेहद जरूरी हैं। इससे वे न केवल स्वच्छता का महत्व समझते हैं बल्कि इसे अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित भी होते हैं। प्रबंधक वृज किशोर शुक्ल ने आभार जताते हुए कहा कि यह अभियान केवल एक दिन का नहीं होना चाहिए, बल्कि हमें इसे अपनी आदत में शामिल करना होगा। इसके पूर्व प्रतियोगिता में प्रथम आए उज्जवल गुप्ता, द्वितीय विजय लक्ष्मी रौनियार व तृतीय स्थान प्राप्त प्रियांशु पांडेय को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस दौरान वन दारोगा रमेश गुप्ता, वन रक्षक नंद राव, राकेश कुमार, शिक्षक गण विनय त्रिपाठी, ब्रजेश कुमार, पारस आदि मौजूद रहे।
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान