
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। सेंट्रल रेलवे कॉन्ट्रेक्ट लेबर संघ (सीआरसीएलएस) की नवनिर्वाचित कमेटी को रजिस्ट्रार ने मंजूरी दे दी है। सीआरसीएलएस का चुनाव 19 मार्च 2025 को संपन्न हुआ, जिसमें वाय.पी.शर्मा अध्यक्ष तथा प्रदीप पांडेय कार्यकारी अध्यक्ष, अमित भटनागर महामंत्री व कोषाध्यक्ष इंद्रनील जैतपाल चुने गए। सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक बुधवार को सीआरसीएलएस के रजिस्टर्ड कार्यालय प्लेटफॉर्म एक के बगल ठाणे में संपन्न हुई। इस तरह की जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से महामंत्री अमित भटनागर ने दी।
More Stories
आखिरकार पत्रकार की मेहनत लाई रंग, भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को मिली सफलता
कान्यकुब्ज मंडल मुंबई द्वारा आयोजित”नोटबुक” का भव्य उद्घाटन
उत्तर मुंबई: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 68 पुनर्वासित परिवारों को सौंपे नए घर, जनता दरबार में सुनीं 300 से अधिक समस्याएं