Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबाढ़ से सड़क कटकर गड्ढो में तब्दील आवागमन बाधित

बाढ़ से सड़क कटकर गड्ढो में तब्दील आवागमन बाधित

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। बाढ़ से कटी सड़क जर्जर विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम बरगदही से चन्दन जोत खरझार पहाड़ी नाले के बाढ़ के पानी से पूरी तरह कट गया है जिन गांव का रास्ता इस मुख्य मार्ग से कटा है वह है पटोहाकोट बरगदही चिकनौटा सुखदेव पुरवा चरनजोत साखीरेत बुडन्तापुर किठूरा कौवा हिम्मत पुरवा रूपनगर आदि है जिससे आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों को दी लेकिन आज तक सड़क का मरम्मत नहीं कराया गया ग्रामीण पवन कुमार मंगल देव सिंह पंकज वीरपाल कप्तान यादव उमाशंकर आदि ने सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है उप जिला अधिकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे ने बताया है कि संबंधित विभाग को सड़क मरम्मत कराए जाने की सूचना भेज दी गई है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments