
बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। बाढ़ से कटी सड़क जर्जर विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम बरगदही से चन्दन जोत खरझार पहाड़ी नाले के बाढ़ के पानी से पूरी तरह कट गया है जिन गांव का रास्ता इस मुख्य मार्ग से कटा है वह है पटोहाकोट बरगदही चिकनौटा सुखदेव पुरवा चरनजोत साखीरेत बुडन्तापुर किठूरा कौवा हिम्मत पुरवा रूपनगर आदि है जिससे आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों को दी लेकिन आज तक सड़क का मरम्मत नहीं कराया गया ग्रामीण पवन कुमार मंगल देव सिंह पंकज वीरपाल कप्तान यादव उमाशंकर आदि ने सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है उप जिला अधिकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे ने बताया है कि संबंधित विभाग को सड़क मरम्मत कराए जाने की सूचना भेज दी गई है
More Stories
प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, पुलिस ने बचाई जान
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर
बिधियानी रोड पर पैचिंग कार्य शुरू, राहगीरों को मिलेगी राहत