
उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहनाग के बच्चों ने अपने प्रतिभा का लहराया परचम
सीडीओ ने किया राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को सम्मानित
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। प्रतिभा को समाज के मुख्य पटल पर लाकर आगे बढ़ाना सरकार का मुख्य लक्ष्य है।आज ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्र के छात्र भरपूर परिश्रम कर अपने प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं उक्त बातें पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहनाग के बच्चों के राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में पूरे जनपद में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पांडेय ने कहा। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के शिक्षक लगातार परिश्रम कर बच्चों के जीवन को निखारने का काम कर रहे हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी रामप्यारे राम ने कहा कि यह विद्यालय अपने बेहतर शिक्षा व्यवस्था के चलते जनपद में हमेशा बेहतर स्थान प्राप्त करता है।यहां के बच्चों ने एक इतिहास कायम किया है।इनसे सीख लेने की जरूरत है।प्रधानाध्यापक जयकिशुन ने बताया कि विद्यालय के पाँच बच्चों शुभम प्रताप, स्नेहा विश्वकर्मा, राधा, अरुण कुमार और अंश कुमार ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में बाजी मारी ।छात्रवृत्ति परीक्षा के अंतर्गत बच्चों को अगले एक चार वर्षों तक ₹1000 प्रतिमाह मिलेंगे। विद्यालय के छात्र आदित्यराज सिंह ने इंस्पायर अवार्ड में 10000/- रुपये का पुरस्कार जीता।
गांव के प्रधान प्रतिनिधि कामरेड सतीश कुमार ने बच्चों को मिठाई खिलाया। कार्यक्रम को रवि प्रकाश ,धीरेंद्र द्विवेदी ,रणविजय सिंह ,रंजना श्रीवास्तव ,रवि प्रताप सिंह, उग्रसेन सिंह ,बृजेश कुमार गोंड़, बृजेश कुमार द्विवेदी ,जयप्रकाश सिंह, धनंजय कुशवाहा ,विपिन दुबे ,धनन्जय जयसवाल, राजीव कुमार मिश्र,दिलीप कुमार गोंड़,मोअज्जम अली ,आरिफ, रुद्र नारायण सिंह कुशवाहा ,प्रमोद पांडे,बरकत अली आदि ने सम्बोधित किया।
More Stories
अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस धूमधाम से मनाया गया
डीएम ने की विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव मनाया गया