November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मैरवा प्रखंड परिसर की जमीन को अतिक्रमण से कराया जायेगा मुक्त

ब्लाक के जमीन में बने 58 दुकान किया गया चिंहित

मैरवा / बिहार (राष्ट्र की परम्परा)। मैरवा प्रखंड परिसर के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की करवाई शुरू कर दिया गया है। अंचल कार्यालय द्वारा ब्लाक के जमीन में बने 58 दुकान को चिंहित किया है।चिंहित दुकानों को जल्द ही नोटिश के माध्यम से सूचित किया जायेगा, नोटिश के उपरांत अगर दुकानदार ब्लाक के जमीन को नही खाली करते है तो अंचल कार्यालय इन सभी दुकानदारों पर करवाई करेगा।आपको बता दे कि ब्लाक परिसर की जमीन को अंचल द्वारा नापी कराया जायेगा। नापी कराकर उसे अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा,ब्लाक परिसर में बने दुकान जिलापरिषद को वर्षो से किराया देने की बात सामने आ रही है। इस संबंध में सीओ राहुल कुमार ने बताया की ब्लाक के जमीन पर किया गया अतिक्रमण को मुक्त कराया जायेगा,इसके लिए नोटिश जल्द ही अवैध कब्जा करने वालो को दिया जायेगा। नोटिश के बाद जमीन को खाली नही करने वालो पर 20 हजार का जुर्माना और दो साल का जेल की करवाई किया जायेगा।