September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी

चलता रहेगा आंदोलन मांगे नहीं होंगी पूरी तो होगा चक्का जाम – का० सतीश कुमार

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर विकाश क्षेत्र के रामपुर मोड़ पर शुरू हुआ भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा । बताते चले की सलेमपुर विकाश क्षेत्र के रामपुर मोड़ से मगहरा होते हुए यह रोड बरहज मुख्य मार्ग से जुड़ती है इस रोड से सैकड़ो ग्राम सभा जुड़े हुए है । लेकिन यह रोड पिछले आठ नव सालो से खस्ता हाल है । इस रोड का टेंडर भी हुआ और इस रोड पर बड़ी – बड़ी गिट्टीया भी गिराई गई लेकिन रोड का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया तभी से कई जन प्रतिनिधियों ने इस रोड निर्माण की मांग अलग – अलग तरीके मंचो से की यहाँ तक की लोकसभा चुनाव में कुछ ग्रामीणों द्वारा चुनाव का भी विरोध किया गया लेकिन चुनाव के दौरान धरना प्रदर्शन ना करने का हवाला दे मुकदमा दर्ज कराने को कह कर ग्रामीणों को शांत कर दिया । अब मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओ ने आर- पार के लड़ाई का मन बना लिया है और सलेमपुर के रामपुर मोड़ पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे है ।इस भूख हड़ताल का समर्थन सामाजिक कार्यकर्ता सतीश पाण्डेय उर्फ गुडलक ,रियाज अहमद ने किया इस भूख हड़ताल के समर्थन में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है ।राम छठ्ठू चौहान ,परमहंस भारती ,हरेकृष्ण कुशवाहा भूख हड़ताल पर रहे इस दौरान संजय गौण,जावेद हाशमी ,का०प्रेमचंद्र यादव, का ०उर्मिला देवी,का ०शिव शंकर यादव,का० बालवेंद्र मौर्या, का०लालचंद्र प्रसाद,का०उर्मिला देवी, का० रामछठू चौहान,का० विंध्याचल चौहान, शक्ति सिंह, का० केदारनाथ,इंदु देवी,विजय शर्मा रियाज अहमद, आदि सैकड़ो साथी उपस्थित रहे । सभा को संबोधित करते हुए का०सतीश कुमार ने कहा की प्रशासन जब तक हमारी मांगे नहीं मानती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा मांग नहीं पूरी होने के दशा में हम सहयोगियों संघ मिल कर चक्का जाम की कार्यवाही करने को मजबूर होंगे ।