
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
बघौचघाट विद्युत उपकेंद्र के 33 हजार की लाइन ब्रेकडाउन होने के कारण बीती रात क्षेत्र की बिजली गुल हो गई।लोग लाइट और फैन के हवा के लिए तरस गए। उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्र के लगभग 80 गांव में आधी रात अंधेरा छाया रहा। बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ने कड़ी मेहनत किया।लेकिन फाल्ट ठीक नहीं हो पाया।आपूर्ति बाधित होने से हजारों उपभोक्ता उसम भरी गर्मी से रात भर परेशान रहे।
रविवार रात अचानक तेज बारिश और हवा के कारण 33 हजार लाइन ब्रेकडाउन हो गई। जिससे कस्बा स्थित बिजलीघर से जुड़े लगभग 80 गांव में अंधेरा छा गया। जेई के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम फाल्ट ढूंढने के लिए काफी देर रात तक जद्दोजहद करती रही। फाल्ट तो ढूंढे लिए,लेकिन अथक प्रयास के बाद भी ठीक नहीं हो पाया।जिससे आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई।आपूर्ति बाधित होने से हजारों उपभोक्ताओं को उसम भरी गर्मी से रात भर परेशान रहना पड़ा। अन्ततः विद्युत कर्मियों की मेहनत रंग लाई।जेई अमित कुमार ने बताया कि विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत से रात 12 30 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी।जिसकी सराहना विद्युत उपभोक्ताओं ने किया है।
More Stories
संदिग्ध परिस्थिति में मौत से मचा हड़कंप
अवैध चाकू लहराने वाला अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा, मोटरसाइकिल भी जब्त
जमीनी विवाद में सगे भाईयों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, तीन घायल