
ज़ब सैनी को भी भाया था करनाल।
होना चाहते थे वह यहां के हो लाल।
हाँ अगर नहीं गली जो यहाँ पर दाल।
फ़िर भाजपा को ये भी रहेगा मलाल।
इसलिए अनिच्छा से बदल दी हैं सीट।
अब लाडवा में उन्हें कर दिया है फिट।
यहाँ मुख्यमंत्री अब भी है पसोंपेश में।
कब कैसे निकले लाडवा से जोश में?
उन्हें करना है पूरे हरियाणा का दौरा।
अब तो समय भी बचा है थोड़ा-थोड़ा।
निभाना है नब्बे प्रचार की जिम्मेदारी।
जीतेंगे छियालिस तभी होगी दमदारी।
भई जीतने का हुड्डा तो कर रहे हैं दावा।
पता नहीं किस-किसको होगा पछतावा।
अभी सभी रख रहे याद चुनाव तारीख।
तोल रहे सबको उनकी नज़रें हैं बारिक।
ज़ब सैनी को भी भाया था करनाल।
होना चाहते थे वह यहां के हो लाल।
संजय एम. तराणेकर
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
सीवान में खूनी संघर्ष से मचा कोहराम: तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल — शहर में तनाव, बाजार बंद
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा