October 9, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विना अंगुली का दिव्यांग कैसे करेगाएन पी सी आई

भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र भाटपाररानी में ब्लाक बरहज ग्राम पोस्ट खोरी निवासी मैनेजर गोड़ पुत्र जंगल गोड़ व रिना गोड़ पत्नी मैनेजर गोड़ जो 60% पति पत्नी दोनों दिव्यांग हैं, उनके हाथ में हथेली व अंगुली नहीं है। जबकि सरकार के तरफ से दिव्यांग विभाग के द्वारा सभी दिव्यांगजन को एन पी सी आई बैंक से करने के लिए निर्देश जारी किया गया है, जो इनके लिए दिक्कत का सबब हैं। अपनी मजबूरी को लेकर मैनेजर गोड़ एवं उनकी पत्नी ने राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश प्रसाद को अपनी समस्या से अवगत कराया गया।उसने बताया कि हम दोनों हाथ से दिव्यांग है मेरा फिंगर नहीं लग सकता है, ऐसे में हम लोग कैसे अपना एन पी सी आई कराएंगे।

जबकि हम लोगों के लिए इस तरह का किसी भी बैंक पर इस तरह का सुविधा उपलब्ध नहीं है। वही दिव्यांग विभाग यह जानता है कि अनेकों प्रकार के दिव्यांग लोग होते हैं इस तरह के दिव्यांग जनों के लिए एन पी सी आई करने के संबंध में कोई गाइडलाइन अभी तक जारी नहीं किया गया है। उसने सरकार से गुहार लगायी कि , दिव्यांगजन विभाग एन पी सी आई नहीं होने के दशा मे किसी दिव्यांग साथी को पेंशन से वंचित नहीं किया जाए और इस दशा में जीवित प्रमाण पत्र लिया जाए और उसी को एन पी सी आईI माना जाए। राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच यह मांग करता है कि जिला दिव्यांग समाज कल्याण अधिकारी इस समस्या का निदान करें, बिना हाथ वाले दिव्यांग साथी पेंशन से वंचित न होने पाए । यह मांग प्रदेश के उपाध्यक्ष राकेश सिंह , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गिरीश गिरी , राष्ट्रीय महासचिव सत्येंद्र यादव जिला अध्यक्ष अजय कुमार आदि से दिव्यांग लोगों ने की ।