April 26, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी ने फसल गेहूं की क्रॉप कटिंग के कार्यों का किया निरीक्षण

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सदर तहसील के ग्राम टकरसन में फसल गेहूं की क्रॉप कटिंग के कार्यों का निरीक्षण किया।

फसल गेहूं की क्रॉप कटिंग कराकर उत्पादकता का आकलन कर सीसीई एग्री ऐप पर अपलोड कराया तथा उपस्थित किसानों से अपील किया कि गेहूं क्रय केंद्र पर ही गेहूं का विक्रय करें। टकरसन गांव में फसल गेहूं की उत्पादकता का आकलन के लिए क्रॉप कटिंग कराया गया किसान भीम सिंह के खेत (गाटा संख्या-441) पर 43.33 वर्ग मीटर क्षेत्र पर क्रॉप कटिंग कराया गया जिसमे तौल कराने पर उत्पादन 14.230 किलोग्राम पाया गया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानो को फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्रॉप कटिंग आंकड़ों का अत्यधिक महत्व होता है इस अवसर पर अपर सांख्यिकी अधिकारी सोभनाथ व नायब तहसीलदार प्रदीप यादव सहित अन्य राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहें।