April 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जिला प्रशासन गंभीर

विकासखंड परदहां मुख्यालय सहित विकासखंड के समस्त ग्राम पंचायत में सड़क सुरक्षा के प्रति दिलाई गई शपथ

मऊ (राष्ट्र की परम्परा) आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों के घायल एवं मृत्यु के कारण जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा के प्रति बेहद गंभीर है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु विकासखंड परदहां के मुख्यालय सहित विकास खंड के समस्त ग्राम पंचायत में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। विकास खंड परदहां के खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु यह कार्यक्रम चलाया गया जिससे अधिक से अधिक लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सके इस दौरान लोगों को शपथ दिलाई गई कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं सड़क पर हमेशा सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी दिशा में चलूंगा। निर्धारित गति से तेज वाहन नहीं चलाऊंगा। हेलमेट का प्रयोग करूंगा तथा शराब पीकर वाहन नहीं चलाऊंगा। जीवन अमूल्य है, सड़क पर चलते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखूंगा।
ज्ञातव्य है की पिछले कई महीनो में सड़क दुर्घटना में लगभग एक मृत्यु हुई है। जिसको लेकर जिलाधिकारी काफी गंभीर हैं एवं इसको कम करने के लिए समस्त संबंधित अधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं जिससे लोग यातायात के नियमों का पालन करें एवं सड़क दुर्घटना से बचे।