

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। महर्षि देवराहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, देवरिया के प्रिंसीपल प्रो. राजेश बरनवाल से भारत तिब्बत समन्वय संघ का एक प्रतिनिधि मंगलवार को मिला।
प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय महामंत्री (महिला) डॉ. सोनी सिंह, राष्ट्रीय संयोजक, कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प पत्र अभियान श्रीकांत मणि त्रिपाठी और देवरिया जिला उपाध्यक्ष नमो नारायण पांडेय जी शामिल थे।
घंटों तक चली भेंट वार्ता में प्रो. बरनवाल ने अपने संघ के लोगों से परिचय कराया और कहा कि भारत तिब्बत समन्वय संघ और भारत विकास परिषद मिलकर कार्यक्रम करें तो और अच्छा रहेगा।
प्रो.बरनवाल की अपेक्षानुरूप श्रीकांत मणि त्रिपाठी ने भविष्य में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। इस मुलाकात के बाद दोनों संगठनों के बीच सहयोग और समन्वय बढ़ाने की आशा व्यक्त किया।
ज्ञात हो कि भारत तिब्बत समन्वय संघ भगवान भोले नाथ के मूल गांव कैलाश मानसरोवर की मुक्ति व तिब्बत की आजादी के लिए सतत् संघर्ष कर रही है।
इस अवसर पर चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एचके मिश्रा, भारत विकास परिषद के देवरिया जिला अध्यक्ष गौरव गोयल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
More Stories
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा: डंपर से टकराई आल्टो कार, पांच की मौत
गुलशन यादव हत्याकांड: दो और इनामी आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में कमियां, अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण