
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा),राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक रविवार को डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता इंजीनियर राम समुझ ने की, जबकि संचालन इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव ने किया।
परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग सेवा निगम बनाए जाने के फैसले पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इससे सेवा प्रदाता कंपनियों की दलाली खत्म होगी और कर्मचारियों को उनका पूरा वेतन सीधे बैंक खाते में मिलेगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री से कोरोना काल में निलंबित भर्तियों को पुनः बहाल करने और पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग भी दोहराई। बैठक को इंजीनियर राम समुझ, पंडित श्याम नारायण, मदन मुरारी शुक्ल समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
बैठक में बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से इंजीनियर राजकुमार, श्रीनाथ गुप्ता, मैथिलीशरण, अजय कुमार सिंह, शेषनाथ चौधरी, अभिषेक पांडे और इजहार अली शामिल रहे।
More Stories
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार