June 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मिठौरा राजकीय बीज भंडार व कृषि रक्षा इकाई का हाल बेहाल, किसानों में रोष

धरातल तक नही पहुंचा नि:शुल्क किसानो का मीनी बीज कीट

मिठौरा ब्लाक के राजकीय बीज भण्डार व कृषि रक्षा इकाई का हाल

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। भारत एक कृषि प्रधान देश है। कृषि को बढावा देने को लेकर सरकार ने अच्छी व्यवस्था बनाई है ताकि किसान अच्छी फसल उगाकर अधिक से अधिक उत्पादन करके लाभ कमा सके ।

          प्रदेश सरकार  ने छोटे किसानो के लिए नि:शुल्क मीनी कीट के माध्यम से ज्वार बाजरा सहित अन्य फसलों के बीजों की व्यवस्था किया है। फसल की सुरक्षा के लिए कृषि रक्षा इकाई के माध्यम से अनुदान से सस्ते दवा उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता है लेकिन मिठौरा ब्लाक मे राजकीय कृषि बीज भण्डार व कृषि रक्षा इकाई का हाल बेहाल है। यहां पर वर्तमान मे दोनो केन्द्र का संचालन दो कामगारों के भरोसे संचालित हो रहा है। जिम्मेदारों को इस पर कोई फर्क नही पड़ने वाला है।सरकार ने छोटे किसानो के लिए नि:शुल्क मीनी कीट के माध्यम से मूंग और उरद सहित अन्य बीजों आदि की व्यवस्था किया है लेकिन इन नि:शुल्क मीनी कीट सहित अन्य योजनाओं को ब्लाक के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में धरातल तक नही पहुंचा।  यही नही फसलों पर दवा संबंधित जानकारी व खरीदारी न होने से किसान परेशान होकर प्राइवेट दुकानों से दवा खरीद रहे है जिसको लेकर किसानो में काफी रोष है ।
         प्राप्त समाचार  के अनुसार मिठौरा ब्लाक मे राजकीय कृषि बीज भण्डार के द्बारा सरकार ने छोटे किसानों के लिए नि:शुल्क मीनी कीट के माध्यम से मूंग ,उरद, ज्वार बाजरा आदि की व्यवस्था किया है जिस पर सरकार  90%अनुदान भी मुहैया करा रही है। वही सरकार ने मक्का के बीज को लेकर अधिक उपज के लिए जिले मे समस्त बीज केन्द्रों पर प्रसार प्रचार के साथ कैम्प लगाकर बैनर के माध्यम से मक्का का वितरण करना था ताकि ब्लाक के किसानो सहित धरातल पर  मूंग ,उरद की खेती देखने को मिले। परंतु इस ब्लाक मे ऐसा नजर नही आ रहा है। यही नही बीज भण्डार व रक्षा इकाई की दवाई कैसे मिलगी जब गायब रहते हैं।इंचार्ज। जिले के आला अधिकारियों तक यह मामला उनके संज्ञान मे है फिर भी  इंचार्ज की मनमानी चरम सीमा पर है किसानो का कहना है कि रजिस्टर और धरातल दोनों जगहों की जांच हो जाय तो इंचार्ज का पोल खुल जायेगा।    इस पर भाकियू भानु के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने कहा कि इस केन्द्र पर सर्वाधिक घोटाला होता रहता है, जिसकी शिकायत किसानों द्वारा हमेशा मिल रहा है एक बैठक करते हुए इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करके जांच की माग  तथा संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही नही हुआ तो केन्द्र पर  विशाल पंचायत लगाकर कार्यवाही तक डटे रहेंगे। जब इसकी जानकारी लेने केन्द्र पर पहुंचा गया तो मौके पर दोनो कामदार मौजूद रहें। उसके द्वारा जानकारी मांगने पर उन्होने इंचार्ज से जानकारी मिलने की बात कही।                    

      इस संदर्भ में जिला कृषि अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने कहा कि अभी मैं बाहर हूं। ठीक है देख रहा हूं।