June 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चचेरी बहन की बरात आने के दिन ही भाई की उठी अर्थी

म‌ऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र की कर‌ऊत ग्राम पंचायत के ताजपुर बारी पुरवा में गुरुवार को प्रात लगभग 10 बजे विधुतस्पर्शाघात से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृत्यु के दिन ही चचेरी बहन की बारात आनी है, ताजपुर बारी गांव में सुमंत राजभर 26 बर्ष पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र राजभर उर्फ गामा राजभर गुरुवार की प्रातः घर में चौकी पर कुर्सी रखकर पंखा ठीक कर रहे थे, उसी समय पंखे का तार अचानक गिर गया। जिसमें विद्युत प्रवाहित हो रहा था की चपेट में आ गया, और वहीं पर अचेत होकर गिर गया। अचेत होकर गिरे युवक को लेकर उसके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने लगभग आधे घंटे तक हर संभव प्रयास किया, परंतु उनका प्रयास नाकाम रहा, और अंत में युवक को मृत घोषित कर दिया । विद्युत स्पर्शाघात से मृत सुमंत राजभर तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर है। बड़ा भाई सोनू राजभर 30 बर्ष और छोटा भाई नारद राजभर 22 वर्ष सभी मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं ।जबकि मृतक सुमंत राजभर गुजरात प्रदेश के बलसाड में रहकर किसी फैक्ट्री में काम कर अपनी रोजी-रोटी चलाता था, और वह बुधवार के ही शाम अपने चचेरी बहन की शादी में भाग लेने के लिए वह बलसाड से चलकर अपने घर पहुंचा था। इसके पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। इस हादसे से मां ज्योतिया देवी भाई सोनू राजभर, नारद राजभर सहित सभी परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है।

रतनपुरा मऊ शादी की खुशियां मातम में बदली अपने चचेरी बहन की शादी में भाग लेने के लिए सुमंत राजभर गुजरात से चलकर आया था उसे क्या पता था की बारात आने वाले दिन ही उसकी मौत हो जाएगी सुमंत राजभर के चाचा विश्वनाथ राजभर की पुत्री रानी की बारात गुरुवार को ही बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली थाना अंतर्गत कलनाकझारी गांव से आनी थी घर में खुशी का माहौल था मंगल गीत गाए जा रहे थे पूरा परिवार और रिश्तेदार शादी की तैयारी में व्यस्त थे परंतु जैसे ही विद्युत स्पर्शाघात से सुमंत राजभर की मौत हुई अचानक सभी बदहवास हो गए किसी को सुझ नहीं रहा था कोई क्या करें सुमंत की मौत के बाद तो स्थिति और भी गंभीर हो गई और जहां मंगल गीत चल रहा था वहां चित चीत्कार और आंसुओं की धार दिखाई दे रही है इस घटना से परिवार सहित संपूर्ण गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है ।