
युवक गुड़गांव से एक महीने पहले घर आया था
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के थाना मेंहदावल कस्बे के मोहल्ला ठाकुरद्वारा में निवासी एक 25 वर्षीय युवक विकास पाठक का शव उनके कमरे में छत की कुंडी से लटका हुआ शुक्रवार की सुबह मिला। विकास गुड़गांव में नौकरी करता था और माह भर पहले ही घर आया था।
मृतक के चाचा गिरजेश पाठक की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि विकास के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं था और वह सामान्य तरीके से रह रहा था। प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह का कहना है कि घटना के कारण स्पष्ट नहीं हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के पीछे की वजह का पता चल सकेगा। जांच जारी है।
More Stories
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा: डंपर से टकराई आल्टो कार, पांच की मौत
गुलशन यादव हत्याकांड: दो और इनामी आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में कमियां, अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण