June 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

क्षेत्राधिकारी ने किया सुरक्षा बलों के साथ मार्च

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। केन्द्र में पहलगाम हमले क़ो लेकर चल रहे तमाम उठापटक क़ो देखते हुऐ जनपद की पुलिस भी किसी भी अनहोनी क़ो लेकर एक्शन में है और सुबह शाम क्षेत्र के हर चौक चौराहे पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है एवं लोगों से समन्वय स्थापित कर रही है। संवेदनशील कोतवाली नानपारा पहलगाम हमले एवं जुम्मे की नमाज क़ो देखते हुए काफ़ी सतर्कता के साथ क्षेत्राधिकारी ने नगर कोतवाली नानपारा के क्षेत्र में अपने समस्त पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स, पीएससी एवं दंगा नियंत्रण गाड़ी के साथ हर अति संवेदनशील स्थानों पर पैदल ग्रस्त करते हुऐ आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास करते हुए अपील किया कि किसी प्रकार के अफवाहों में ना पड़ते हुऐ शांति का परिचय दें जिससे नानपारा में अमन शांति कायम रहे किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना करने वालों के खिलाफ पुलिस बल विधिक कार्यवाही करने के लिये तैयार है इसलिए किसी के भी द्वारा अमन चैन कस्बे का न बिगड़ने पाएं।इस दौरान उपजिलाधिकारी लालधर यादव, उप पुलिस अधीक्षक प्रद्युम्न सिंह, प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह, कस्बा इंचार्ज पूर्णेश नारायण पांडेय, राजा बाजार इंचार्ज राम गोविंद वर्मा आदि उपस्थित रहे।