February 1, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हिंसा के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ पैर में लगी गोली नेपाल भागने के फिराक में थे आरोपी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। महाराजगंज में हुए हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गये और उनके पैरों में गोली लगी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने नानपारा बायपास पर हांडा बसेहरी नहर के पास आरोपियों की घेराबंदी की जहां पुलिस व आरोपियों के बीच जवाबी फायरिंग हुई जिसमें दो आरोपी घायल हो गये।

सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के नाम सरफराज और तालिम हैं । वहीं यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश के जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर के बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी हिंसा के आरोपी थे और उन्होंने कहा कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे‌ घायल आरोपियों को इलाज के लिये नानपारा सीएचसी में भर्ती किया गया है। सीएचसी के बाहर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है और किसी को भी अन्दर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। पुलिस के कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों घायलों को लेकर नानपारा सीएचसी से मेडिकल कालेज की ओर रवाना हो गई है। मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मौके पर पुलिस व पीएसी तैनात है। सुरक्षा के लिये लिहाज से मेडिकल कॉलेज के बाहर फोर्स तैनात है। बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे तभी उनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के नाम सरफराज और तालिब हैं। सरफराज मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद का बेटा है और ये भी मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।