
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सिसवां क्षेत्र में बिजली चोरी व बिजली बिल के बकायेदारों के खिलाफ विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 80 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये। एसडीओ आशुतोष त्रिपाठी व अवर अभियंता अनुज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें 10 हजार के ऊपर के बिजली के बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
बिजली विभाग लगातार बिजली चोरी व बकायादारों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है जिससे उपभोक्ता जागरूक हो सकें और बिजली बकाया समय-समय पर जमा करते रहे। इसका असर उपभोक्ताओं के पलें नही पड़ रहा। बिसवां क्षेत्र के हेवती व सोनबरसा में बिजली विभाग की टीम देखकर विद्युत बकायदारों में हड़कंप मच गया। बिजली कर्मचारियों द्वारा 80 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन विच्छेद किए गए। एक लाख 80 हजार की राजस्व की वसूली की गयी। उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि विद्युत बिल बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन को विच्छेद किया गया है जबकि दो उपभोक्ताओं का विद्युत परिवर्तन व चार उपभोक्ताओं का भार वृद्धि बढाई गई। इस दौरान उपभोक्तओं से अपील की गयी कि बिजली का बिल समय से जमा करें।
More Stories
मंत्री एके शर्मा का जिले में भव्य स्वागत
आतंकी हमले के विरोध में हिंदू संगठनों द्वारा पाकिस्तान का फूंका गया पुतला
बघौचघाट में आयोजित हुआ निरंकारी संत समागम