
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के नकहा गांव में रविवार/सोमवार की रात एक 17 वर्षीय किशोरी का शव उसके घर में दुपट्टे से लटका हुआ मिला। घटना से इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार किशोरी की मां बाहर गई हुई थीं, जब घर लौटीं, तो उन्होंने अपनी बेटी को छप्पर वाले मकान के एक कमरे में फंदे से लटका पाया। यह दृश्य देखकर मां की चीख निकल गई, जिसे सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए।
बताया गया है कि घटना के समय मृतका के पिता बजरंगी घर पर नहीं थे और किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी शचिन्द्र नाथ राय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
More Stories
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन
शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, पैर में लगी गोली