April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तेल डिपो के डिपो अधिकारियों की लापरवाही का शिकार हुआ टैंकर खलासी, हालत गम्भीर

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एचपीसीएल तेल डिपो पर आज एचपीसीएल के कर्मचारियों द्वारा की गई लापरवाही से बड़ी घटना घटित हुई जिसमें एक 19 वर्षीय युवक बुरी तरीके से घायल हो गया जिसको आनन-फानन में एचपीसीएल के लोकल कर्मचारियों द्वारा ऑटो रिक्शा से जिला सदर अस्पताल इमरजेंसी पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।


घटना देवरिया जनपद के बैतालपुर तेल डिपो में स्थित एचपीसीएल के डिपो में हुई जिसमें सर्विस मैन व कंट्रोल रूम के लापरवाही का शिकार एक 19 वर्षीय युवक हो गया अनियंत्रित पेट्रोल का प्रेशर खुलने से टैंकर मैं भर रहा खलासी चपेट में आ गया जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा वह शरीर काफी बुरी तरीके से भूल गया वहां पर मौजूद लोकल कर्मचारियों द्वारा युवक को आनन-फानन में जिला सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया खबर लिखे जाने तक युवक का हालत नाजुक बनी हुई थी।
वहीं इस घटना का विरोध करते हुए तेल डिपो के लोकल कर्मचारी व टैंकर ड्राइवरों ने एचपीसीएल डिपो के सामने प्रदर्शन करना प्रारंभ कर दिया स्थिति काबू में न होते देख एचपीसीएल के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभालते हुए स्थिति सामान्य बनाई । तो वही प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी जिलाधिकारी व उच्च अधिकारियों के सामने अपनी मांगों को रखते हुए प्रदर्शन करने पर डटे रहे।


सूत्रों की माने तो एचपीसीएल व बैतालपुर डिपो में स्थित तेल डिपो के पास इमरजेंसी इलाज हेतु कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है? साथ ही एचपीसीएल के कर्मचारी भी काफी लापरवाही करने के आरोपित हैं वहां के कर्मचारियों द्वारा जबर जस्ती दबाव बनाकर तेल टैंकरों के ड्राइवर व खलासीयों द्वारा टैंकरों में तेल लोडिंग व अनलोडिंग कराई जाती है। जिनको सुरक्षा के नाम पर एक दस्ताना तक उपलब्ध नहीं कराया जाता।

घटना के बारे में जानकारी देता कर्मचारी

इस घटना के बाद वहां के ड्राइवरों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सेफ्टी मैनेजर व सर्विस ऑपरेटर के साथ कंट्रोल रूम पर आरोप लगाया। बताया कि इस मामले को हम सभी ड्राइवर व खलासी द्वारा कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद इस पर कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई ना ही इसकी कोई व्यवस्था की गई। टैंकर में तेल लोडिंग करने वाले पाइप हमेशा ढीले स्थिति में पाये जाते रहे हैं ।जिससे कभी भी तेल लीकेज की समस्या उत्पन्न हो सकती है। जिसकी शिकायत खलासी व ड्राइवरों द्वारा उच्च अधिकारियों को कई बार किया जाती रही है, बावजूद तेल डिपो के जिम्मेदार अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगता।आखिर इस घटना का जिम्मेदार कौन।
वही जब तेल डिपो के अधिकारी से टेलिफोनिक बात की गई तो अधिकारी अपने आप को छुट्टी पर बताते हुए जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दिए।वही इतनी बड़ी घटना के बाद मौके पर ना तो जिलाधिरी पहुंचे न ही और जिमेदार प्रशासनिक अधिकारी…?

संवादाता बैतालपुर देवरिया…