June 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड के टापर्स को मिठाई खिलाकर दी बधाई

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नगर के जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दसवीं एवं बारहवीं के छात्र छात्राओं का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। दसवीं के निखिल चौहान 93% अरिदमन एवं पवन यादव 92%, सृष्टि बरनवाल 91%, ओंकार सिंह 90%, बारहवीं की दीक्षा शर्मा 92%, आर्यन कुमार 90%, आयुष कुशवाहा 89.4% हासिल कर अपनी शानदार सफलता प्राप्त की। विद्यालय के दसवीं एवं बारहवीं अधिकतम छात्र-छात्राएं जिसमें प्रिया, सफक, आदिल, अमृता, विराज, जया, हृदयांशु,आयुष, अभिषेक, अनामिका, सिंधु , वरुणा, कुंदन, दिव्यांका आदि 90% से 80% तक अंक हासिल कर सके।
बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की।
इस मौके पर विद्यालय के दिलीप कुमार सिंह, सीमा पांडेय, अभिषेक मौर्य, परमानंद गोस्वामी, आशुतोष तिवारी, एस के गुप्ता, पुरंजय, अमूल्य,आदित्य प्रकाश आदि मौजूद थे, जिन्होंने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया।