कर्मचारियों ने किया है अनिश्चितकालीन हड़ताल महाविद्यालय में नियुक्ति का है मामला
देवरिया/लार (राष्ट्र की परम्परा) स्वामी देवानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर है जिससे शिक्षण कार्य बाधित है, अध्यनरत विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य हो रहा है प्रभावित । विगत कुछ दिन पहले स्वामी देवानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक स्वामी अभ्यन्न्द गिरी और वर्तमान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ब्रह्मानंद सिंह के बीच किसी बात को लेकर सहमति नहीं बनी जिसके पश्चात वर्तमान प्रबंधक स्वामी अभ्यन्न्द गिरी ने प्राचार्य को अभियोग पत्र प्रेषित कर दिया जिसके पश्चात प्राचार्य ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया । प्राचार्य डॉ ब्रह्मानंद सिंह के अनुसार वर्तमान प्रबंधक के द्वारा प्राचार्य पर अविधिक कार्य कराने का दबाव बनाया जा रहा था जिस कारण डॉ ब्रह्मानंद सिंह ने अपने पद से स्थिपा दे दिया , आगे इन्होने बताया की प्रबंधक द्वारा तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के नियुक्ति के लिए पद जारी करने का दबाव बनाया जा रहा था जिसमे निदेशक को एक पत्र भेजना था जिसमे प्राचार्य और प्रबंधक द्वारा पत्र भेजना था उसमे एक संलग्नक लगाया गया था जिसमे उच्च न्यायालय के आदेश की जिक्र की गई थी इस संदर्भ में प्राचार्य द्वारा संलगनक की प्रति का मांग प्राचार्य किया गया जिसको प्रबंधक द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया । जिसपर वर्तमान प्राचार्य द्वारा पत्र जारी करने से इंकार कर दिया गया जिसके पश्चात प्राचार्य पर पत्र जारी करने का अनावश्यक दबाव बनाया जाने लगा जिस पर प्राचार्य ने पत्र जारी करने से इंकार करते हुए अपने पद से त्याग पत्र दे दिया गया ।अब शिक्षक कर्मचारी संघ स्वामी विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय लार के कर्मचारियों ने अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। इनकी मांग है की पूर्व प्राचार्य को उनके पद पर वापस लिया जाए । सूत्र बताते है कि महाविद्यालय में नियुक्ति का यह पहला विवाद नहीं है पहले भी इस महाविद्याल में नियुक्ति को लेकर विवाद होता रहा है।
More Stories
मंत्री संजय निषाद रोड दुर्घटना में हुए घायल
जनपद के 53 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बाधित
डीडीयू में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी मिशन विकसित भारत@ 2047 पर डॉ. विस्मिता करायेंगी शोध