
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l रसड़ा कोतवाली पुलिस ने बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा संवरा में हुई 21 लाख 57 हजार 658 रुपये की चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सम्बंधित बैंक शाखा का प्रबंधक और कैशि यर के अलावा एक कर्मचारी शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने बीएनएस धारा में चालान न्यायालय किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, 27 जनवरी को बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा संवरा से 21 लाख 57 हजार 658 रुपये चोरी की घटना सामने आते ही हड़कम्प मच गया था। घटनास्थल का निरीक्षण डीआईजी आजमगढ़ व पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह ने करने के साथ ही सफल अनावरण के लिए टीमें गठित किया था। मंगलवार को रसड़ा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह मय हमराह के देखभाल क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच, मुखबीर की सूचना पर धारा 316 (5), 318 (4), 3(5) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त चन्द्रभूषण राय पुत्र स्व. बृजनाथ राय शाखा प्रबन्धक बड़ौदा यूपी बैंक शाखा संवरा (स्थायी पता शिव बिहार कालोनी परिखरा, पोस्ट तिखमपुर, थाना बासडीह रोड, बलिया), स्वामीनाथ राम पुत्र स्व. हरिश्चन्द्र कैशियर बड़ौदा यूपी बैंक शाखा संवरा (स्थायी पता : छितौनी, रसड़ा, बलिया) व सुनील यादव पुत्र स्व. लालमोहर यादव चपरासी बड़ौदा यूपी बैंक शाखा संवरा (स्थायी पता मुहल्ला मन्नूपुर खलीलपुर, थाना फेफना, बलिया) को मंगरू चाय की दुकान संवरा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा रत्नेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक गणेश पाण्डेय चौकी प्रभारी संवरा, हेड कां. नन्दलाल यादव, कां. दिनेश कुमार, त्रिवेन्द्र सिंह व अजीत सिंह शामिल रहे।
More Stories
स्वर्गीय नरसिंह खेलावन दुबे स्मृति कुश्ती दंगल आयोजित
विश्व सेफर इंटरनेट दिवस पर कार्यशाला का आयोजन 11 फरवरी को
राज्य महिला आयोग की सदस्य 13 फरवरी को करेंगी जनसुनवाई