गौतमबुद्ध नगर(राष्ट्र की परम्परा)। नवागत डीजीपी राजीव कृष्ण की जीरो टॉलरेंस नीति का असर उनके सम्भवतः गृह जनपद गौतम बुध नगर में होने लगा है। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर ने एक इन्स्पेक्टर सहित एक दरोगा को कर्तव्य पालन में लापरवाह पाए जाने पर बुधवार को निलंबित कर दिया है।
पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी किए गए विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि बीते 02 जून को थाना सेक्टर-24 क्षेत्रांतर्गत दो पक्षों के मध्य झगड़ा व मारपीट की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
घटना के संबंध में थाना सेक्टर-24 प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला द्वारा घटना की जानकारी होने के बाद भी उन्होंने इसे उच्चाधिकारियों से छुपाया तथा घटना से संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में सार्थक प्रयास नहीं किया। यह कृत्य अपने कर्त्तव्यों व दायित्त्वों के प्रति स्वैच्छाचारिता, लापरवाही, अनुशासनहीनता बरतने का प्रचारक है।
इस मामले में पुलिस आयुक्त महोदया द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी सेक्टर-24 निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला व चौकी प्रभारी गिझोड़ उप-निरीक्षक जगमोहन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा विभागीय जाँच हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है।
उधर गौतम बुध नगर के आम लोगों का कहना है नोएडा के कई थानों में अनेक थाना प्रभारी पिछले कई सालों से जमे हुए हैं और जम कर मनमानी कर रहे हैं। लेकिन उनको नहीं हटाया जा रहा है।जो कि जनहित में अत्यंत आवश्यक है।
More Stories
ट्रंप के साथ लंच करने जा रहे पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर, भारत को कूटनीतिक झटका? कांग्रेस ने मोदी पर साधा निशाना
पीएम मोदी की ऐतिहासिक क्रोएशिया यात्रा, ईरान-इजरायल युद्ध की घोषणा और भारत-कनाडा संबंधों में प्रगति
नोएडा में देर रात घर में भीषण आग, एसी में शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, कोई जनहानि नहीं