September 13, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रदेश शासन द्वारा टैबलेट प्राप्त कर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

आधुनिक दुनिया से जुड़ने में तकनीकी शिक्षा सहायक होगा-डॉ अनिता यादव

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के साथीपार केवला सुंदर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा टैबलेट का वितरण किया गया। टैबलेट वितरण से छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
आपको बता दे कि केवला सुंदर स्नातकोत्तर महाविद्यालय साथीपार गोरखपुर में सोमवार को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा टैबलेट का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनीता यादव ने, सरस्वती माँ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। लगभग 40 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया, जिससे छात्र-छात्राओं को देश दुनिया से जुड़ने के लिए तकनीकी की सुविधा मिलेगी । कार्यक्रम में अपर जिला अधिकारी प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर गोरखपुर नीरज कुमार एवं प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने सहयोग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉक्टर अलीम खान, शहरयार खान, अखिलेश त्रिपाठी, आलाइन अस्मत, कुमकुम सिंह एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।