
सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में पी.एम.श्री कम्पोजिट विद्यालय सहजौरा, रेहरा बाजार में 21 मई से 10 जून, 2025 तक ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है।
शिविर में विद्यार्थियों को नियमित पढ़ाई से हटकर रोचक एवं रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है, जिससे उनमें नेतृत्व क्षमता, सामाजिक कौशल, सहयोग एवं साझा करने की भावना का विकास हो सके। ‘करके सीखना’ और ‘खेल-खेल में सीखना’ जैसी अवधारणाओं पर आधारित इस शिविर में बच्चों को योग, व्यायाम, पीटी तथा अन्य गतिविधियों से प्रतिदिन जोड़ा जा रहा है।
शनिवार को आयोजित विशेष गतिविधि में सहायक अध्यापक श्रीराम, अनुदेशक शिव पूजन वर्मा और मघई राम के मार्गदर्शन में छात्रों को किचन ड्रेस, एप्रन तथा टाई बनाना सिखाया गया। छात्रों ने इन गतिविधियों में रुचि के साथ भाग लिया और सीखी गई कला को उत्साहपूर्वक प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुर्रज्जाक एवं सहायक अध्यापक रामकरण भी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया और समर कैंप को बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया गया कि समर कैंप के माध्यम से छात्रों को आत्मनिर्भर, रचनात्मक और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं।
More Stories
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा: डंपर से टकराई आल्टो कार, पांच की मौत
गुलशन यादव हत्याकांड: दो और इनामी आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में कमियां, अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण