Tuesday, November 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसृजनात्मकता और अभिव्यक्ति के मंच पर विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह

सृजनात्मकता और अभिव्यक्ति के मंच पर विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह

गोरखपुर विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति व नेशनल बुक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में सोमवार को मिशन शक्ति एवं नेशनल बुक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंग्रेजी विभाग के दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता मुर्मू के स्वागत उद्बोधन से हुआ। इसके पश्चात प्रतियोगिता की संयोजिका प्रो. शिखा सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को बढ़ावा देने और उनमें आत्म-अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से किया गया है।
bbमिशन शक्ति फेज–05 की विश्वविद्यालय स्तरीय संचालिका प्रो. विनीता पाठक ने सरकार द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम की विभिन्न योजनाओं और उनके प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने अपने उद्बोधन में कहा कि “ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में सृजनात्मक और तार्किक क्षमता का अद्भुत विकास करती हैं। विद्यार्थियों को अपने विचारों को सार्थक दिशा देने के लिए ऐसे अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ निरंतर आयोजित की जानी चाहिए ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके।
प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में सृजनात्मकता और तार्किक सोच को नई दिशा देती हैं।
निर्णायक मंडल में प्रो. निशा जायसवाल (राजनीति शास्त्र विभाग), प्रो. शुभी धुसिया (समाजशास्त्र विभाग) और समाजसेवी व कवयित्री श्रीमती सुधा मोदी शामिल रहीं। निर्णायकों के सर्वसम्मति से विनय कुमार अग्रहरी को प्रथम, अंकित यादव को द्वितीय, मधु शुक्ला को तृतीय तथा हर्षिता पाठक को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आमोद कुमार राय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. शिखा सिंह ने दिया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के सभी शिक्षक, शोधार्थी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments