बाहरी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों से अवैध वसूली पर सख़्त कार्रवाई - राष्ट्र की परम्परा
August 17, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बाहरी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों से अवैध वसूली पर सख़्त कार्रवाई

मेरठ SSP ने 22 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाज़िर

मेरठ(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बाहरी राज्यों और ज़िलों के नंबर वाली गाड़ियों को पहचानकर रोकने, चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली और अभद्र व्यवहार करने के आरोप में मेरठ पुलिस पर बड़ी कार्रवाई हुई है। एसएसपी मेरठ ने गुरुवार को 22 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर कर दिया।

कार्रवाई में 11 सिविल पुलिसकर्मी और 11 ट्रैफिक पुलिसकर्मी शामिल हैं। आरोप है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी लंबे समय से बाहर की गाड़ियों को निशाना बनाकर रोकते थे, और वैध कागज़ात होने के बावजूद चालान या कार्रवाई की धमकी देकर वसूली करते थे।

साथ ही, परतापुर थाने के कुछ पुलिसकर्मियों पर यह भी आरोप लगा कि उन्होंने पीड़ितों की शिकायत पर सुनवाई नहीं की और मामले को टालते रहे। इस पर एसपी सिटी ने विस्तृत जांच की, जिसमें पुलिसकर्मियों की लापरवाही और अनुशासनहीनता की पुष्टि हुई।

जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी मेरठ ने सभी 22 पुलिसकर्मियों को लाइन हाज़िर करने का आदेश जारी किया और स्पष्ट चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार या आम जनता से अभद्र व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष निगरानी अभियान चलाया जाएगा, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें।