Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहाईटेंशन करंट की चपेट में आने से सारस पक्षी की हुई मौत

हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से सारस पक्षी की हुई मौत

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। परसा मलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महदेईयां टोला बकुला दह गांव के समीप सुबह बिजली की चपेट मे आने से एक सारस पक्षी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घोड़हवां बीट मे सारस पक्षी को दफन कराया। परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईयां टोला बकुला दह गांव के सामने नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग के किनारे 11 हजार हाईवोल्टेज बिजली का नंगा तार गया है जिससे टकरा कर एक सारस पक्षी की मौत हो गई। इस सम्बन्ध मे उत्तरी चौक रेंज घोड़हवां बीट के फारेस्टर जितेन्द्र कुमार गोड़ का कहना है कि बिजली की चपेट मे आने से एक सारस पक्षी की मौत हुई है जिसको घोडहवां बीट मे दफन करा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments