March 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसएसबी ने जिले के विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न

आला पुलिस अधिकारी एवं गुप्तचर विभाग के अधिकारी हुऐ शामिल

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)। सशस्त्र सीमा बल की 59वी वाहिनी ने नानपारा के अगैइया स्थित अपने मुख्यालय पर भारत नेपाल सीमा पर हो रही विभिन्न गतिविधियों को देखते हुए जनपद बहराइच के विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित किया। वाहिनी के कमांडेन्ट कैलाश चंद रमोला ने बताया कि मेरी अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक बहराइच एवं अन्य सहायक एजेंसीयों के साथ एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गयी जिसमें अंतर्राष्ट्रीय सीमा सुरक्षा सम्बन्धित विषय, कार्य क्षेत्र में संरक्षित वन इलाकों में प्रचालन गतिविधियों पर, सभी सुरक्षा एजेंसीयों के मध्य सयुंक्त रूप से कार्यक्षेत्र की सुरक्षा एवं निगरानी पर, सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने सम्बधित, अंतरर्राष्ट्रीय सीमा एवं वन क्षेत्र में पुलिस चौकियों की स्थापना सम्बंधित, आगामी महाकुम्भ के मद्देनज़र सुरक्षा/ आसूचना सम्बन्धी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा परिचर्चा किया गया, तथा आगे भी इस तरह की बैठक करने पर बात हुई। इस बैठक में शास्त्र सीमा बल 59वी वाहिनी के कमांडेंट कैलाश चन्द्र रमोला, द्वितीय कमान अधिकारी 59वीं वाहिनी शक्ति सिंह ठाकुर, कार्यवाहक कमांडेन्ट द्वितीय कमान अधिकारी 42वीं वाहिनी राज रंजन, उप कमान्डेंट 42वीं वाहिनी दिलीप कुमार, उप कमान्डेंट 59वीं वाहिनी हिमांशु दुबे, उप कमान्डेंट 59वीं वाहिनी अच्छर सिंह, इसी तरह सहायक एजेंसीयों से आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बहराइच राम नयन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी, बहराइच अजित प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी, नानपारा प्रद्युमन सिंह, थाना प्रभारी रूपईडीहा दद्दन सिंह, थाना प्रभारी नानपारा प्रदीप कुमार सिंह, ए०सी०आई०डी०आई०बी० रूपईडीहा देवांशित खरे, फील्ड ऑफिसर स्पेशल ब्यूरो रूपईडीहा शिवम शुक्ला, निरीक्षक एल०आई०यू० बहराइच राहुल, उप निरीक्षक एल०आई०यू० बहराइच राम प्रसाद यादव, प्रभारी ए०टी०एस० शाखा रूपईडीहा रंजीत कुमार आदि बैठक में शामिल रहे।